Ration Card KYC Updates: राशन कार्ड में हुए बड़े अपडेट, अब आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं अपना E-KYC, जल्द जाने पूरी प्रक्रिया 

Ration Card KYC Updates: नमस्कार दोस्तों भारत सरकार द्वारा  हाल ही में खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड से जुड़ी कुछ अहम अपडेट जारी की हैं. इस अपडेट  के माध्य से भारत सरकार ने  राशन कार्ड सिस्टम को ज्यादा बेहतर और सुरक्षित बनाना है. इन नए नियमों में 5 वर्ष से छोटे बच्चों की E-KYC प्रक्रिया को बहुत सरल बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया.

इस अपडेट के अंतर्गत, भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए E-KYC (Ration Card KYC Updates) पको सभी के लिए आवश्यक कर दिया है. यह कदम राशन बंटाई में होने वाली हेरफेर और दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है और  साथ ही सरकार ने छोटे बच्चों के लिए E-KYC प्रक्रिया को आसान बनाया  है, जिससे उनके अभिभावकों को कम दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, जिस से छोटे बच्चे की E-KYC करवाने में आसानी होगी.

Ration Card KYC Updates

खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड E-KYC क्या है?

खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड E-KYC एक बहुत ही अच्छी प्रक्रिया है, जो राशन कार्ड धारकों की पहचान को साबित करने में सहायता करती है. यह सिस्टम राशन बंटाई को ज्यादा पारदर्शी बनाती है. तो चलिए जानते है इस अपडेट के बारे में विस्तार से तो आप इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े.

E-KYC की आवश्यकता

E-KYC एक ऐसी प्रक्रिया है, जो राशन कार्ड धारकों की पहचान को डिजिटल रूप से साबित करती है E-KYC फर्जी राशन कार्ड को रोकने के लिए किया जाता हैं.

Ration Card KYC Updates

सरकार ने अब सभी राशन कार्ड धारकों के लिए E-KYC कराना अनिवार्य  कर दिया गया है. इस नियम  को  लागू 1 जनवरी, 2025 से किया जायेगा. इसका मतलब है कि बिना E-KYC के राशन कार्ड अमान्य हो जाएंगे. अगर आप E-KYC नहीं करवाते है, तो आप को राशन भी दिया जायेगा.

Ration Card E-KYC App

भारत सरकार ने E-KYC के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिये राशन कार्ड धारक घर बैठे ही अपना E-KYC करा सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर मौजूद है. इस ऐप के माध्यम से अब राशन कार्ड धारक बहुत आसानी से अपना E-KYC कर पाएंगे

E-KYC के लिए जरुरी दस्तावेज

दोस्तो अगर आप भी अपने राशन कार्ड का E-KYC करवाना चाहते है, तो आप के पास E-KYC के लिए  निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पता प्रमाण (बिजली बिल, पानी बिल आदि)

5 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए E-KYC नियम

5 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए E-KYC प्रक्रिया को बहुत आसान बनाया गया है. अभिभावक अपने बच्चों का E-KYC  नीचे दिए गए स्टेप को आसानी से  फॉलो करके सकते हैं.

STEP 1

E-KYC करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल सरकारी वेबसाइट पर जाएं. फिर E-KYC के फॉर्म  में बच्चे का नाम और जन्म तिथि दर्ज करें . फिर उसके के बाद माता-पिता का आधार नंबर दें.

STEP 2

E-KYC के लिए मांगी गई दस्तावेज जैसे की बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे की फोटो अपलोड करे.

STEP 3

उसके बाद माता-पिता का बायोमेट्रिक सत्यापन करें. उसके बाद  आप के राशन कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा फिर उस ओटीपी दर्ज करे, इस पर आप अपने बच्चे की E-KYC कर पाएंगे.

Ration Card KYC Updates 2024 के लिए अहम लिंक

अधिक अपडेट के लिएयहाँ क्लिक करें
Ration Card KYC Updates आधिकारिक पोर्टलयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top