APAAR ID Card Online Apply : हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा पूरे भारत भर में सभी छात्र और छात्राओं को APAAR ID CARD बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दिया गया है. अपार आईडी कार्ड“One Nation, One Student ID” के तहत बनाया जा रहा है, जिस का पूरा नाम Automatic Permanent Academy Account Registry यानी APAAR है जिसकी शुरुआत 2020 में किया गया था.
लेकिन अभी सभी छात्र एवं छात्रोओ को अपार आईडी कार्ड बनाना अनिवार्य है, जिससे आप सभी के कॉलेज और स्कूलों में APAAR ID Card को बनाया जा रहा है. उसी आपार आईडी कार्ड को Online Apply कर के आप अपना अपार आईडी कार्ड घर बैठे भी बना सकते हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम आप को अपार इस कार्ड बनाने तथा इसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से देने वाले है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.
APAAR ID Card क्या है?
दोस्तो आपार आईडी कार्ड का पूरा नाम ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमी अकाउंट रजिस्टर है. इस आईडी को भारत सरकार के द्वारा सभी छात्र एवं छात्रोओ को डिजिटल आईडी कार्ड दिया जाता है. इस आईडी कार्ड को “One Nation, One Student ID” भी कहा जाता है. जिसमें सभी छात्र और छात्राओं को 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर मिलता है, जिसके में आधार कार्ड और एजुकेशन से जुड़ी सभी जानकारियां आपार आईडी कार्ड में रहता है.
APAAR ID Card के फायदे?
इस अपार आईडी को फायदे की बात को जाए तो इस ईद से स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा इस में स्टूडेंट्स के सभी जानकारी स्टोर रहेगा जिसे स्टूडेंट कहो भी इस्तेमाल कर सकते है. आपार इस कार्ड की निम्नलिखित फायदे हैं, जो निचे दिए गए हैं.
- अपार इस कार्ड बन जाने के बाद सभी स्टूडेंट को शैक्षणिक दस्तावेजों को सभी जगह ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
- अपार आईडी कार्ड का उपयोग नौकरी लेने तथा किसी भी सरकारी कॉलेज एवं स्कूल में उपयोग कर सकते हैं.
- अपार आईडी कार्ड में आपके द्वारा शैक्षिक सभी जानकारियां एक साथ रिकॉर्ड कर डिजिटली रखा जाता है जिसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है.
APAAR ID Card बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
अपार आईडी कार्ड बनवाने हेतु छात्रों के पास नीचे दिए गए दस्तावेज की आवश्यकता होगी.
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आधार से लिंक
- मोबाइल नंबर
- स्कूल, कॉलेज का रोल नंबर
APAAR ID Card के लिए आवेदन कैसे करें?
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा पूरे भारत भर में सभी छात्र और छात्राओं को APAAR ID CARD बनाने की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है इसे स्टूडेंट्स ऑनलाइन भी बना सकते है. अपार आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है, जिसे आप फॉलो करके अपना अपार आईडी कार्ड को बना कर डाउनलोड कर सकते है.
Step:1 अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आप को प्ले स्टोर पर जाए और डिजीलाकर आप को डाउनलोड करें.
Step:2 उसके बाद आप को पेन करें और अपने आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपना डिजिलॉकर खाता बनाएं.
Step:3 अब अकाउंट बनाने ले बाद फिर अपना मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डालकर डिजिलॉकर ऐप में लॉगिन करके आप को ओपन करें.
Step:4 उसके बाद APAAR ID Card ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर अपने स्कूल आईडी नंबर को दर्ज करें और दस्तावेज़ प्राप्त करें ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद फिर आपके सामने आपका APAAR ID Card देखने को मिल जाएगा जिसे आप APAAR ID Card डाउनलोड तथा सेव करके रख सकते हैं.
APAAR ID Card महत्वपूर्ण लिंक
अधिकअपडेट के लिए | यहां क्लिक करें |
APAAR ID Card आधिकारिक पोर्टल | यहां क्लिक करें |