New Rules Of Banks: भारतीय रिज़र्व बैंक यानि RBI के तरफ से नवंबर 2024 से लागू होने वाले नए नियम और पुराने नियमों में कुछ बदलाव की घोषणा की गई है. ये नियम SBI, PNB, HDFC जैसे बड़े बैंकों के खाताधारकों पर लागू होंगा. RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) का मामना है की इस नए नियमों से बैंकिंग सिस्टम पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा.
इन नियमों में कुछ ऐसे नियम हैं जो कस्टमर्स के लिए सुविधाजनक होंगे, लेकिन कुछ नियम भी है जिसका पालन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आइए आपको इन नियमों के बारे में विस्तार से बताते हैंबता आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
New Rules Of Banks
1. KYC अपडेशन के नए नियम
नए नियमों (New Rules Of Banks) के मुताबिक अब ग्राहकों को अपना KYC यानी Know Your Customer अपडेट करना अति आवश्य कर दिया गया हैं । कस्टमर्स यह प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है ऑफलाइन करने के लिए कस्टमर को बैंक ब्रांच जाकर पूरा करना होगा। यदि कोई कस्टमर समय पर अपना KYC अपडेट नहीं करवाता है तो उसके अकाउंट को फ्रीज हो सकता है, जिससे बैंकिंग सर्विसेज में रुकावट आ सकती है. KYC अपडेट के लिए आधार, पैन तथा पासपोर्ट जैसे Valid documents स्वीकार किए जाएंगे. बैंक अपने ग्राहकों को SMS या ईमेल के माध्यम से KYC अपडेट हुई या नहीं इसकी जानकारी देगा
2. डिजिटल लेनदेन के लिए नए सुरक्षा क़दम
आज नके समय में डिजिटल ट्रांजेक्शन काफी बढ़ गया है. ऐसे में उसे पूरी तरह से सुरक्षित बनाना बहुत ही जरूरी हो गया है. ऐसे में RBI ने भी डिजिटल लेनदेन को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नए नियम बनाए हैं. अब सभी डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए Two-Factor Authentication अनिवार्य होगा, अब UPI, नेट बैंकिं तथा मोबाइल बैंकिंग के लेनदेन में OTP के साथ बायोमेट्रिक और पिन भी एड किया जाएगा, ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बायोमेट्रिक या पिन का उपयोग करना होगा. 10,000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए अधिक सुरक्षा निमय लागू किए गए हैं.
इसके अलावा, स्कैम की रिपोर्टिंग के लिए 24×7 हेल्पलाइन की सुविधा भी शुरू किया गया है RBI द्वारा लागू नए नियमों से डिजिटल ट्रांजेक्शन पहले से ज्यादा सेफ होंगे, लेकिन लेनदेन की प्रक्रिया करने में ग्राहकों को थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है.
3. Cash Transactions पर कड़े प्रतिबंध
RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया)ने Cash Transactions पर भी कड़ी नजर रखने के लिए ये नियम (New Rules Of Banks) बनाए हैं. अब 50,000 रुपये से ज्यादा कैश के लेनदेन के लिए ग्राहकों को PAN कार्ड देना अनिवार्य होगा, और एक दिन में 10 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर कड़ी नजर रखी जाएगी. कैश ट्रांजेक्शन की सीमा को कम किया गया है, और बिना खाते वाले लोगो के लिए नकद लेनदेन पर रोक लगाया गया है.
इन नए नियमों के माध्यम से RBI काले धन पर रोक और टैक्स चोरी को नियंत्रित करना चाहता है और ग्राहकों को सलाह भी दी जाती है कि वे बड़े लेनदेन के समय अपने साथ PAN कार्ड अवश्य रखें, ताकि लेनदेन के समय किसी भी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े.
4. मनी ट्रांसफर के नए गाइडलाइन
RBI ने DMT यानी घरेलू मनी ट्रांसफर के लिए भी नए नियम (New Rules Of Banks) जारी किया हैं। RBI ने नए नियम में मनी ट्रांसफर को और ज्यादा सुरक्षित बनाने की कोशिश किया हैं 1 नवंबर 2024 से इस नए नियम को लागू किया जाएगा ये नियम मनी ट्रांसफर को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए लागू किए जाएंगे. अब Recipient का नाम और पता देना अवश्य होगा, साथ ही मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा.
हर ट्रांजेक्शन के लिए Additional authentication process अपनान अवश्य होगी, और IMPS/NEFT जैसे डिजिटल ट्रांसफर में भेजने वाले की जानकारी शामिल करनी होगी. कैश-आधारित रेमिटेंस के लिए Special identifier का यूज़ करना होगा. ये नए नियम मनी ट्रांसफर की प्रक्रिया को थोड़ा मुश्किल बना सकते हैं, लेकिन ये नई नियम से फ्रॉड को रोकने और लेनदेन को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी.
5. बैंक लॉकर के नए नियम
RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने बैंक लॉकर के नियमों में भी जरूरी बदलाव किया गया है. इन नए नियमों के माध्यम से लॉकर सर्विस पहले से ज्यादा सुरक्षित बन सकता है और लॉकर के किराए में भी बदलाव किया गया है और RBI के द्वारा लॉकर के लिए बीमा भी अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे किसी एमर्जेन्सी में नुकसान को कवर किया जा सके. और नॉमिनेशन सुविधा में भी बदलाव किया गया हैं, जिससे लॉकर के यूजर्स लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी. साथ ही, लॉकर खोलने के नियमों (New Rules Of Banks) में भी बदलाव किया गया है जिससे लॉकर भी सुरक्षित हो सके. इन बदलावों से ग्राहकों कभी फायदा होगा.
New Rules Of Banks महत्वपूर्ण लिंक
अधिक अपडेट के लिए | यहां क्लिक करे |
New Rules Of Banks आधिकारिक पोर्टल | यहां क्लिक करे |