UPI New Rule: UPI के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जल्द जानिए नया नियम

UPI New Rule: UPI डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में बहुत तेजी से बढ़ा है. PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे UPI ऐप्स के यूज़र्स के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. 1 नवंबर 2024 से, NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने UPI Lite के दो मुख्य नियमों में बदलाव किया है, जिसका उद्देश्य यूज़र्स को बढ़िया और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना हैं  तो आज के लिस आर्टिकल में हम आप को इस नए बदलाव के बारे में सभी जानकारी देंगे और इस बदलाव से क्या फायदा और क्या नुकसान होगा इस पर भी चर्चा करेंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

UPI New Rule

UPI Lite में क्या हुए बदलाव हुए हैं?

UPI New Rule में सबसे पहला अहम बदलाव , UPI Lite में एक बार में किए जा सकने वाले लेनदेन की पेमेंट लिमिट को बढ़ाया दिया  गया है  पहले यह लिमिट 500 रुपये थी. अब इसे डबल  कर दिया गया है यानी 1,000 रुपये तक कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि अब यूजर बिना UPI पिन के  1,000 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं. इस बदलाव से छोटी खरीदारी या बिल पेमेंट को और ज्यादा सहज बनाता गया  है.

UPI New Rule में दूसरा सबसे बड़ा  बदलाव UPI Lite वॉलेट में रखी जा वाली मैक्सिमम राशि से जुड़ा है, पहले यह लिमिट 2,000 रुपये तक थी, लेकिन अब इसे  बढ़ाकर 5,000 रुपये तक कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि  अब यूज़र अपने UPI Lite वॉलेट में ज्यादा धनराशि रख पाएंगे, जिससे यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

UPI Lite में ऑटो-टॉप-अप फीचर क्या है?

UPI Lite में एक और शानदार फीचर ऐड किया गया है – ऑटो-टॉप-अप. यह फैसिलिटी सुनिश्चित करती है कि जब आपके UPI Lite वॉलेट का रखी गई बैलेंस सीमा से नीचे चला जाता है, तो ऑटोमैटिक आपके बैंक अकाउंट से रिचार्ज हो जाएगा. इस नए फीचर्स के आने के बाद इससे यूज़र्स को मैन्युअल रूप से टॉप-अप करने की झंझट नहीं होगी.

यह फीचर स्पेशल रूप से उन लोगों के लिए अधिक यूजफुल है जो अक्सर छोटे पेमेंट करते हैं. अब ऐसे लोगों को वॉलेट का बैलेंस खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और वे बिना किसी रुकावट के अपने लेनदेन को जारी रख सकते हैं.

UPI Lite का यूज़ कैसे करें?

UPI Lite एक डिजिटल वॉलेट है जो छोटे पेमेंट्स को बहुत ही आसान बनाता है. इसका यूज़ करना बहुत ही आसान आसान है. UPI लिए के द्वारा यूजर बिना UPI पिन डाले कम राशि के लेनदेन कर सकते हैं. यह कैफे का बिल पेमेंट, छोटे  सामान खरीदने या अन्य छोटे खर्चों के लिए स्पेशल रूप से लाभदायक है.

इस वॉलेट को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होता है और फिर इसे रिचार्ज करना पड़ता है. लेकिन अब ऑटो-टॉप-अप फैसिलिटी फीचर्स  के आने से आपको बार-बार बैलेंस देखने या मैन्युअल रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पहले लेनदेन लिमिट 500 रुपये तक थी, अब इसको बढ़ाकर 1,000 रुपये तक कर दिया गया है और अब आप UPI Lite वॉलेट में 5,000 रुपये तक की राशि रख सकते हैं, जो पहले 2,000 रुपये  तक ही थी.

UPI New Rule के लिए जरुरी लिंक

अधिक अपडेट के लिएयहां क्लिक करें
UPI New Rule आधिकारिक पोर्टलयहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top